ऑटो सवार लुटेरों ने महिला से की लूटपाट, फरार
इटावा। हिन्दुस्तान संवाद दिबियापुर अपने मायके में गोदभराई कार्यक्रम से लौटकर वापस ससुराल जा...
इटावा। हिन्दुस्तान संवाद
दिबियापुर अपने मायके में गोदभराई कार्यक्रम से लौटकर वापस ससुराल जा रही एक महिला से बस स्टैंड के पास दिनदहाडे़ ऑटो सवार लुटेरों ने चैन लूटकर भाग निकले। लूटपाट की घटना से महिला बदहवाश होकर बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी। मां के बेहोश होने से दस साल की बच्ची फूट-फूटकर रोने लगी। इस पर राहगीरों ने पानी देकर महिला को होश में लाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला से पूछताछ के बाद लुटेरों की तलाश में जुट गई। महिला ने लूटपाट की घटना में ऑटो में एक महिला समेत तीन लोगों के होने की बात कही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।
वैदपुरा थाना क्षेत्र के गांव रामेत की रहने वाली सुमन यादव पत्नी रवीन्द्र यादव ने बताया कि मंगलवार को वह अपनी दस साल की बेटी के साथ अपने मायके औरैया जिले के दिबियापुर गई थी। जहां भाभी की बेटी की गोदभराई का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होकर वह बुधवार की दोपहर बस से इटावा लौटकर आयी। बस स्टैंड तिराहा पहुंचने के बाद वह गांव वैदपुरा जाने के लिए ऑटो रोक रही थी तभी रामा रेस्टोरेंट के पास पीछे से आए पीले रंग के ऑटो में बैठ गई। जिसमें पहले से एक महिला व दो पुरुष समेत तीन लोग सवार थे। ऑटो ड्राइवर ने उसकी पुत्री को आगे बैठा लिया जबकि वह पीछे बैठ गयी। ऑटो तिराहा से कुछ दूर बढ़ा तभी पीछे बैठा युवक ने उसके गले में पड़ी चेन को झपट्टा मारकर खींच लिया और ऑटो से कूदकर भाग गया। इस पर उसने शोर मचाया तो ऑटो वाले ने ओवरब्रिज के पास ऑटो रोककर उसे व उसकी बेटी को उतारकर खुद भी मौके से भाग निकला। चेन लुटने व चीख पुकार करने पर मदद न मिलने से महिला बदहवाश होकर बेहोश होकर मौके पर गिर पड़ी। मां को बेहोश देख बेटी फूट-फूटकर रोने लगी। इस पर दुकानदार व राहगीर एकत्रित हो गए और महिला को पानी पिलाकर उसे होश में लाया। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल बचन सिंह सिरोही, रेलवे रोड चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला से घटना की जानकारी कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी।
चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि महिला के अनुसार उसके साथ घटना बस स्टैंड तिराहा के आसपास होना बताया है। लेकिन महिला ने शोरशराबा चौधरी पेट्रोल पम्प के पास किया। जिससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से लेकर महिला के आरोप लगाए जाने वाले स्थान पर स्थित दुकानदारों से पूछताछ व वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।