पशुपालक की जेब काटने में ऑटो ड्राइवर और उसका भाई गिरफ्तार -80 हजार रुपये में 10 हजार पुलिस कर पाई बरामद
Etawah-auraiya News - इटावा, संवाददाता। पशुपालक की जेब काटकर 80 हजार रुपये पार करने के मामले में भरथना पुलिस ने ऑटो ड्राइवर और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दस हजा

इटावा, संवाददाता। पशुपालक की जेब काटकर 80 हजार रुपये पार करने के मामले में भरथना पुलिस ने ऑटो चालक और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दस हजार रुपये बरामद किए हैं। भरथना थाना क्षेत्र के इंडियन गांव के रहने वाले हाकिम सिंह गुरुवार को परशुपुरा बाजार में अपनी 80 हजार रुपये की भैंस बेंचकर ऑटो में बैठकर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी जेब काटकर 80 हजार रुपये पार कर दिए गए थे। हाकिम सिंह ने ऑटो ड्राइवर पर जबरन सवारी बैठाकर जेब कटवाने का आरोप लगाया था। पुलिस ऑटो चालक और उसके भाई को हिरासत में लेकर थाने ले गई थी।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया हाकिम सिंह की तहरीर पर कस्बा के राजागंज में रहने वाले अंकित कुमार और अनुज कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। ऑटो ड्राइवर अंकित के भाई अनुज ने जेब काटी थी। अभी सिर्फ दस हजार रुपये बरामद हुए हैं। 70 हजार रुपये उन्होंने खर्च कर दिए। कार्रवाई के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।