Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsAryan Yadav s Wedding in March A Grand Family Affair in Saifai

सैफई परिवार में मार्च में गूंजेगी शहनाई, अखिलेश के भाई की होगी शादी

Etawah-auraiya News - सैफई परिवार में मार्च में आर्यन यादव की शादी होगी। उनकी रिंग सेरेमनी दिल्ली में संपन्न हुई, जिसमें सपा के बड़े नेता और परिवार के सदस्य शामिल हुए। आर्यन की दुल्हन शिरिंग हैं, जो लद्दाख की रहने वाली हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 16 Dec 2024 09:27 PM
share Share
Follow Us on

सैफई। सैफई परिवार में मार्च में शहनाई गंूजेगी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन की शादी हो रही है। उनकी रिंग सेरेमनी रविवार को दिल्ली में परिवारीजनों व विशेष मेहमानों के बीच संपन्न हुयी। सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव के छोटे बेटे आर्यन यादव की शादी मार्च में होगी। उनकी शादी लद्दाख की रहने वाली शिरिंग से होने जा रही है। शिरिंग के पिता ठेकेदार व कारोबारी हंै और शिरिंग खुद दिल्ली हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं। आर्यन यादव की रिंग सेरेमनी रविवार को दिल्ली में हुयी। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता यादव, राजपाल यादव, सांसद बदायूं आदित्य यादव, सांसद आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव, सांसद फिरोजाबाद अक्षय यादव, करहल विधायक तेज प्रताप यादव, अनुराग यादव, अभिलाषा यादव, राजलक्ष्मी यादव समेत परिवार के अन्य लोगों के साथ ही विशेष रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुये। आर्यन की प्रारंभिक शिक्षा इटावा में हुई है। इसके बाद कक्षा 7 से 12 तक की पढ़ाई उन्होंने डीपीएस नोएडा से की। कुछ समय तक दिल्ली यूनीवर्सिटी में बीकॉम आनर्स की पढ़ाई की। लेकिन बाद में बीएससी इन बिजनेस करने के लिए कारडिफ यूनिवर्सिटी, यूके चले गए। वर्ष 2015 से 2018 तक की पढ़ाई इंग्लैंड में पूरी की। इसके बाद 2019 में आस्ट्रेलिया की यूूनीवर्सिटी ऑफ सिडनी से मास्टर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की। इसी यूनीवर्सिटी में उनके चचेरे भाई और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी पढ़ाई कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें