देश और समाज के काम आएंगें कैंप में सीखे हुए अनुभव: कमांडेंट
Etawah-auraiya News - 4 यूपी बटालियन एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्नफोटो-12 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कैडेट्स को सम्मानित करते कैंप कमांडेंट कर्नल सुधांशु द्वि
इटावा। संवाददाता चार यूपी बटालियन एनसीसी इटावा के तत्वाधान में चल रहे 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हो गया। शिविर में 528 एनसीसी कैडेट्स गर्ल्स एंड बॉयस ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समापन समारोह में कैंप कमांडेंट कर्नल सुधांशु द्विवेदी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रेनिंग के दौरान आप सब सैन्य अनुशासन में रहते हुए एक टीम की तरह रहे, एक ऐसी टीम जो आपस में जुड़ी हुई है। हम सभी का उद्देश्य एकता और अनुशासन को अपनाते हुए हमेशा आगे बढ़ते रहना है। आपने कठिन दृढ़ता के साथ अपनी ट्रेनिंग को पूरा किया है। कैंप के दौरान सीखे गए अनुभव इस देश और समाज के काम आयेगा। उन्होंने कैंप में फायरिंग प्रशिक्षण, मैप प्रशिक्षण, ड्रिल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। सूबेदार मेजर बाबू सिंह तंवर ने चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज प्रबंधन समिति, प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा, उप प्राचार्य डॉ. फतेह बहादुर सिंह यादव, सिविल प्रशासन, पुलिस विभाग,अग्निशमन विभाग, सैफई मेडिकल कॉलेज स्टाफ, नगर पालिका इटावा, विद्यालय के सुरक्षा स्टाफ, सिविल स्टाफ, एनसीसी बटालियन, पीआई स्टाफ और सभी एनसीसी अधिकारी और मेस स्टाफ का आभार जताया। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण का दायित्व सूबेदार मेक बहादुर थापा, विश्व कुमार, देवेंद्र सिंह, जीत राम, परविंदर, नायब सूबेदार तारिक अहमद, कंपनी हवलदार मेजर विजयन्त सिंह चौहान, भूवेद्र सिंह, सरवन सिंह, अनिल सिंह, शुभम, हवलदार विजय पाल, वीरेंदर सिंह, तोरण श्रेष्ठा, ठाकुर प्रसाद, मित्र बहादुर गुरुंग, एनसीसी ऑफिसर मेजर अवधेश कुमार, कैप्टन अजय यादव, लेफ्टिनेंट सुनील सेंगर, लेफ्टिनेंट प्रशांत कमल, चीफ अफसर अरशद मालिक, फर्स्ट अफसर अमर बहादुर, रामविलास, सीटीओ अनिकेत, रंजीत, राहुल, क्लर्क आदित्य त्रिपाठी, रतन कुमार, मुकेश श्रीवास्तव, राकेश कुमार वर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।