Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsAkshaya Tritiya Celebrations Grand Procession for Lord Parshuram s Birth Anniversary

नगर में गूंजेंगे परशुराम के जयकारे, निकलेगी शोभायात्रा

Etawah-auraiya News - इटावा में अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। परशुराम सेवा समिति भरथना द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो प्रमुख मार्गों से होकर नर्मदेश्वर मंदिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 26 April 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
नगर में गूंजेंगे परशुराम के जयकारे, निकलेगी शोभायात्रा

इटावा, संवाददाता । अक्षय तृतीया पर मंगलवार को भगवान परशुराम की जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर परशुराम सेवा समिति भरथना की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

शोभा यात्रा का शुभारंभ सुबह परशुराम मंदिर, नर्मदेश्वर मंदिर मिडिल स्कूल भरथना से होगा। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नर्मदेश्वर मंदिर पर विश्राम करेगी। शोभा यात्रा में मोटरसाइकिल और कार रैली निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं के शामिल होने की संभावना है।शोभा यात्रा बालूगंज, गिरधारीपुरा, आज़ाद रोड, तिलक रोड, मोतीगंज, राजागंज, ओवर ब्रिज होते हुए जाएगी। इसमें पारंपरिक वेशभूषा, बैंड-बाजे, और जयघोष के साथ नगर को भक्तिमय माहौल से सराबोर किया जाएगा। परशुराम सेवा समिति के पदाधिकारियों ने नगरवासियों से यात्रा में सहभागिता की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें