Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाAkhilesh Yadav Highlights PDA Success Amid Power Outage in Saifai on Raksha Bandhan

सपा के पीडीए नारे ने दिल्ली सरकार को किया कंट्रोल : अखिलेश यादव

फोटो सं.14.समर्थकों से मुलाकात करते सपा मुखिया अखिलेश यादव।फोटो सं.15.रक्षाबंधन पर पार्टीजनों व समर्थकों को संबोधित करते अखिलेश यादव। सैफई। संवाददातास

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 20 Aug 2024 12:18 AM
share Share

सैफई, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के पीडीए नारे ने केंद्र की दिल्ली सरकार को कंट्रोल कर लिया है। रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को सैफई में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टीजनों व समर्थकों से मिलने के दौरान वह बोल रहे थे। कहा कि संसदीय चुनाव में सपा को पीडीए नारे के तहत खासी कामयाबी हासिल हुई है। रक्षाबंधन के अवसर पर सपा मुखिया अपनों के पास सैफई पहुंचे। परिजनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के बाद वह बधाई देने आए कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने सभी से अपील करते हुए कहा कि यहां से जाकर पीडीए के साथ बैठकर रक्षा बंधन का त्योहार मनाएं। केंद्र और यूपी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पहले वो लोग समाजवादियों को एमवाई बोल मुस्लिम यादव को आड़े हाथों लेते थे लेकिन इस बार पीडीए ने एमवाई यानि मोदी योगी को हरा दिया। जब भी समाजवादी सरकार बनेगी हम पीडीए की सुरक्षा सम्मान और उनको बढ़ाने का काम करेंगे। जब तक तक किसी प्रदेश के लोगों एक बराबरी पर नहीं लाया जायेगा तब प्रदेश और देश कभी आगे नही बढ़ सकता।

अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए के नारे ने और हम सब लोगों ने मिलकर दिल्ली वालों को कंट्रोल में कर दिया है। इसलिए पीडीए के नारे को भूलना नहीं हैं। नेता जी कहा करते थे कि जब तक आधी आबादी आगे नहीं बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आज बेटियां आगे बढ़ रही है जब रिजल्ट आते हैं तो बेटों से आगे बेटियां निकल रही है। पहले एक दो लड़कियां टॉपर हुआ करती थीं, अब तो बेटियों के 100 में से 100 नंबर आ रहे है। उन्होंने कहा कि वही देश तरक्की करता है जिसमें शिक्षा पर ध्यान दिया जाता है। पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि पिछली पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अगर आ जाता तो सबको सौ में सौ नंबर मिलते तो बताओ कि पांच लाख लोग पास होते तो ऐसे में सबको रोजगार कैसे दिया जा सकता है। सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को तीन बजे लखनऊ से सैफई पहुंचे थे। सैफई स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने इटावा,मैनपुरी, औरैया, फिरोजाबाद एवं आसपास से आए कार्यकर्ताओं से करीब दो घंटे तक मुलाकात की सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी। इस दौरान 101 बहनों से राखी बंधवा उनको बंद लिफाफा व मिठाई का डिब्बा भेंट किया। इस मौके पर सांसद धर्मेंद्र यादव, विधायक आशु मलिक, पूर्व राज्य मंत्री अशोक यादव, राजवीर सिंह यादव, बलवीर सिंह यादव, रामफल वाल्मीकि मौजूद रहे।

पार्टीजनों से मिलने के दौरान गुल हो गई बिजली

सैफई। सपा मुखिया के पैतृक गांव में बिजली की भीषण कटौती हो रही है। सोमवार को तो जब सपा मुखिया अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय में लोगों से मुलाकात कर रहे थे तभी बिजली गुल हो गयी। इस बीच हाल में अंधेरा हो गया, हालांकि आनन फानन में जनरेटर चलाया गया। अपराह्न 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली गुल ही रही। बता दें कि रविवार की रात आठ बजे सैफई में 220 केवी पावर हाउस की मैन सप्लाई की केबिल में फाल्ट हो गया जिसकी वजह से सैफई चौराहा, थाना तहसील छात्रावास अंधेरे में डूब गया। लेकिन सैफई बिजली घर में फाल्ट का बक्सा भरने के लिए कोई सामान उपलब्ध नही था सुबह इटावा से कर्मचारी आये और बक्शा भरकर 11 वजे के बाद बिजली चालू की गई। उसके बाद बीच में दो बार लाइट काटी गई। उसके बाद जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आजमगढ़ सांसद धर्मेन्द्र यादव सैफई स्थिति पार्टी कार्यालय आये उसी दौरान फिर से फाल्ट हो गया। सोमवार की सुबह प्रो.रामगोपाल यादव ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फाल्ट को लेकर फटकार लगायी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें