Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाAgra Businessman Attacked by Gang on Gwalior Bareilly Highway

फाइनेंस कर्मी बनकर कार छीनने का किया प्रयास

इटावा में आगरा के कपड़ा व्यापारी को ग्वालियर बरेली हाईवे पर छह लोगों ने फाइनेंस कर्मी बनकर रोका। किश्तें न चुकाने का बहाना बनाकर कार छीनने की कोशिश की। राहगीरों के आने पर आरोपी भाग गए। पुलिस ने घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 19 Nov 2024 09:12 PM
share Share

इटावा। आगरा के कार सवार कपड़ा व्यापारी को ग्वालियर बरेली हाईवे पर सरेशाम थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में दतावली नहर पुल के पास छह लोगों ने फाइनेंस कर्मी बनकर रोक लिया। किश्तें अदा न होने की कहकर हमलावर होकर कार छीनने का प्रयास किया। राहगीरों की भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी कार को क्षतिग्रस्त करके भाग गए। आगरा के थाना ट्रांस यमुना के पास प्रकाश पुरम 100 फुटा रोड टेढ़ी पुलिया के पास रहने वाले रहीस उद्दीन ने बताया कि वह कपड़े का व्यापार करते हैं, बसरेहर कस्बा के वसीम के पास कारोबार के सिलसिले में मिलने आया था। शाम पांच बजे कार से घर वापस लौट रहा था, उक्त स्थान पर पांच से छह लोगों ने उसकी कार को रोककर फाइनेंस कर्मी बताकर कार की पूरी किश्तें जमा न होने की बात कहकर कार छीनने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर हमलावर मारपीट करके कार पर पथराव करने लगे। राहगीरों भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल ​भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें