जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना के लिए प्रत्याशी बनाने लगे एजेंट
महेवा हिंदुस्तान संवाद दो मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की होने वाली मतगणना के...
महेवा हिंदुस्तान संवाद
दो मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की होने वाली मतगणना के लिये महेवा ब्लॉक में भी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के सर्वाधिक एजेंट वार्ड प्रथम व सबसे कम एजेंट बार्ड तृतीय में बनाये जाएंगे ।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्याम वरन राजपूत ने बताया कि जिला पंचायत महेवा प्रथम के अंतर्गत आने वाले गांव कुल 6 न्याय पंचायतो में आते है जिनमें अहेरीपुर, निबाड़ीकला,उरेंग, लुधियानी, नौधना एवम महेवा शामिल है। 6 टेबल के लिए 6 एजेंट बनेंगे।
वार्ड द्वितीय में चार -लुधियानी ,नौधना ,बकेवर देहात व करवाबुज़ुर्ग है।
वार्ड तृतीय में केवल तीन न्याय पंचायत -करवाबुज़ुर्ग ,बिरहीपुर व नबादाखुर्दकला तथा
वार्ड चतुर्थ में पाँच -बकेवर देहात ,नबादाखुर्दकला ,सब्दलपुर -दाउदपुर ,फतेहपुरा एवम विधीपुर शामिल हैं।
इसी तरह बार्ड पंचम में -अहेरीपुर ,नौधना ,फतेहपुरा ,अंदावा एवम महेवा शामिल हैं।
श्री राजपूत ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के मतगणना एजेंट जिला मुख्यालय से ही बनाये जाएंगे ब्लॉक से सूचना निर्धारित प्रारूप पर भेज दी गयी है । इस हिसाब से सर्वाधिक 6 एजेंट बार्ड प्रथम के व सबसे कम 3 एजेंट बार्ड तृतीय से बनेंगे । प्रधान ,बी डी सी व ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी व उनके एक एक एजेंट के मतगणना पास ब्लॉक मुख्यालय से ही जारी किए जायेंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।