Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाAgents started making candidates for counting of Zila Panchayat members

जिला पंचायत सदस्यों की मतगणना के लिए प्रत्याशी बनाने लगे एजेंट

महेवा हिंदुस्तान संवाद दो मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की होने वाली मतगणना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 27 April 2021 11:32 PM
share Share

महेवा हिंदुस्तान संवाद

दो मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की होने वाली मतगणना के लिये महेवा ब्लॉक में भी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के सर्वाधिक एजेंट वार्ड प्रथम व सबसे कम एजेंट बार्ड तृतीय में बनाये जाएंगे ।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्याम वरन राजपूत ने बताया कि जिला पंचायत महेवा प्रथम के अंतर्गत आने वाले गांव कुल 6 न्याय पंचायतो में आते है जिनमें अहेरीपुर, निबाड़ीकला,उरेंग, लुधियानी, नौधना एवम महेवा शामिल है। 6 टेबल के लिए 6 एजेंट बनेंगे।

वार्ड द्वितीय में चार -लुधियानी ,नौधना ,बकेवर देहात व करवाबुज़ुर्ग है।

वार्ड तृतीय में केवल तीन न्याय पंचायत -करवाबुज़ुर्ग ,बिरहीपुर व नबादाखुर्दकला तथा

वार्ड चतुर्थ में पाँच -बकेवर देहात ,नबादाखुर्दकला ,सब्दलपुर -दाउदपुर ,फतेहपुरा एवम विधीपुर शामिल हैं।

इसी तरह बार्ड पंचम में -अहेरीपुर ,नौधना ,फतेहपुरा ,अंदावा एवम महेवा शामिल हैं।

श्री राजपूत ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के मतगणना एजेंट जिला मुख्यालय से ही बनाये जाएंगे ब्लॉक से सूचना निर्धारित प्रारूप पर भेज दी गयी है । इस हिसाब से सर्वाधिक 6 एजेंट बार्ड प्रथम के व सबसे कम 3 एजेंट बार्ड तृतीय से बनेंगे । प्रधान ,बी डी सी व ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी व उनके एक एक एजेंट के मतगणना पास ब्लॉक मुख्यालय से ही जारी किए जायेंगे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें