Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाAfter a long time the speed of corona in the district continued

लंबे समय बाद जिले में सतत हुई कोरोना की रफ्तार

जिले में लंबे समय बाद कोरोना की रफ्तार सतत हो गई है, यानी सामान्य स्थिति में आने के बाद संक्रमित लोगों का औसत प्रतिदिन एक जैसा आ रहा है। बीते 24 घंटों में जहां 18 लोग स्वस्थ हुए हैं वहीं 16 नए मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 30 Oct 2020 09:52 PM
share Share

जिले में लंबे समय बाद कोरोना की रफ्तार सतत हो गई है, यानी सामान्य स्थिति में आने के बाद संक्रमित लोगों का औसत प्रतिदिन एक जैसा आ रहा है। बीते 24 घंटों में जहां 18 लोग स्वस्थ हुए हैं वहीं 16 नए मामले पाए गए हैं। निश्चित तौर पर कोरोनावायरस का कहर भले मंद नजर आ रही हो लेकिन अब भी संक्रमण का खतरा टला नहीं है। बदलते मौसम में त्योहारी सीजन के चलते लापरवाही भी खुलकर सामने आ रही है। ऐसे में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से दुकानदारों व आम जनता को सावधानी बरतने की नसीहत दी है।

जिले में अब तक कुल 4796 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। ऐसे में शुक्रवार को 16 नए मामले पाए गए जिनमें जिला अस्पताल कैंपस में रहने वाले दो लोग भी संक्रमण की चपेट में है। इसके अलावा पंजाबी कॉलोनी, नदी का पुल सिंधी मेडिकल के सामने, राजागंज, प्रेम का पुरा, रामनगर, पुराना बस स्टैंड, बहादुरपुर बसरेहर, पाल कॉलोनी में दो, फ्रेंड्स कॉलोनी में दो, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में तीन मामले सामने आए है। बता दें कि जिले में अब तक कुल 4568 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि 75 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या 153 पर पहुंच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें