इटावा में हेपेटोबिलरी कैंसर के प्रबंधन में प्रगति पर सीएमई में हुई चर्चा
Etawah-auraiya News - उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग ने हेपेटोबिलरी कैंसर के प्रबंधन में प्रगति पर एक सीएमई का आयोजन किया। कुलपति डा. पीके जैन ने कार्यक्रम की शुरुआत की और यकृत कैंसर की...

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के तत्वाधान में सीएमई का आयोजन हुआ जिसमें हेपेटोबिलरी कैंसर के प्रबंधन में प्रगति पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डा. पीके जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया। सीएमई में कुलपति ने स्क्रीनिंग और यकृत कैंसर की शुरुआती पहचान के महत्व पर जोर दिया। केजीएमयू लखनऊ के रेडियोलाजिस्ट डा. नितिन दीक्षित ने हेपेटिक कैंसर के उपचार में इंटरवेंशन रेडियोलॉजी की भूमिका पर महत्वपूर्ण बिंदुओं को बताया और आरएमएलआईएमएस लखनऊ के आन्कोलाजिस्ट डा. सक्षम सिंह ने हेपेटोबिलरी कैंसर में इम्यूनोथेरेपी की भूमिका पर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की और तकनीकी बिंदुओं पर व्याख्यान दिया।
रेडिएशन आन्कोलाजी विभागाध्यक्ष डा. कैलाश मित्तल ने बताया कि हेपेटोबिलरी कैंसर में मुख्यत हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा यकृत में सबसे आम कैंसर,पित्त नली का कैंसर, पित्त नलिकाओं में विकसित होने वाला कैंसर शामिल है। कार्यक्रम संचालन रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सिद्धार्थ कुमार ने किया। कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी सिंह, डीन डा. आदेश कुमार, डा. चंद्रवीर, डा. राजमंगल, डा. प्रभा, संकाय सदस्य और मेडिकल छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।