तोड़फोड़ कर 21 हजार रुपये ले जाने का लगाया आरोप

भरथना। संवाददाता डीजल पम्प के मैनेजर व उसके चाचा सहित तीन लोगों पर ईंट-पत्थर...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 24 May 2021 04:20 AM
share Share

भरथना। संवाददाता

डीजल पम्प के मैनेजर व उसके चाचा सहित तीन लोगों पर ईंट-पत्थर व धारदार हथियार से प्रहार कर घायल किया। पीड़ित चाचा भतीजे ने थाने पहुंचकर तीन नामजद समेत अन्य कई अज्ञात साथियों के खिलाफ आफिस क्षतिग्रस्त करने व 21 हजार 300 रुपये छीन कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगला खरगजीत (भोली) निवासी राजवीर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि क्षेत्र अंतर्गत भरथना-बिधूना मार्ग पर स्थित पक्के ताल बरीपुरा गांव नजदीक मेरा व मेरे दामाद जितेंद्र यादव की पार्टनरशिप में श्री कृष्णा फिलिंग डीजल पंप संचालित है, जिस पर मेरा भतीजा बॉबी यादव मैनेजर है। रविवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे एक व्यक्ति डीजल डलवाने आया, जिस पर भतीजे बॉबी ने पंप पर तैनात कर्मचारी से डीजल डालने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया। इसी दौरान पंप के सामने रहने वाले दो नामजदों के उनके लड़को सहित 5 अन्य लोगो ने आकर तैनात कर्मचारी की रजामंदी से गाली गलौज करना शुरू कर दिया, जिस पर भतीजा ने फ़ोन से मुझे बुलाया। मेरे पहुचने से पहले ही मैनेजर आफिस के शीशे क्षतिग्रस्त कर उसमें घुसकर रखा केस लगभग 21 हजार 300 रुपये छीन लिए और मुझे व भतीजे बॉबी सहित पुत्र सौरभ पर ईंट पत्थर व धारदार हथियारों से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें