हाईस्कूल में 86.59, इंटर में 82.98 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास
Etawah-auraiya News - यूपी बोर्ड के शनिवार को घोषित किए गए रिजल्ट में हाईस्कूल में अर्चना मेमोरियल इंटर कालेज के छात्र अर्पित यादव तथा मां नारायणी इंटर कालेज जसवंतनगर की छात्रा दीपिका ने प्रदेश की टॉप टेन मैरिट लिस्ट में...
यूपी बोर्ड के शनिवार को घोषित किए गए रिजल्ट में हाईस्कूल में अर्चना मेमोरियल इंटर कालेज के छात्र अर्पित यादव तथा मां नारायणी इंटर कालेज जसवंतनगर की छात्रा दीपिका ने प्रदेश की टॉप टेन मैरिट लिस्ट में सातवां स्थान हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। इन दोनों परीक्षार्थियों ने 600 में से 566 अंक हासिल किए हैं।
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के रिजल्ट को लेकर सुबह से ही छात्रों में खासा उत्साह था। दोपहर को रिजल्ट घोषित होते ही छात्र रिजल्ट देखने लगे और अच्छा रिजल्ट होने पर खुशी से झूम उठे। इस बार इन दो परीक्षार्थियों ने जिले को प्रदेश की मैरिट लिस्ट में स्थान दिलवाया है। इसके चलते खुशी और भी बढ़ गई। जिले का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। प्रदेश के 75 जिलों में रिजल्ट के मामले में इटावा 20वें स्थान पर है। इटावा में हाईस्कूल की परीक्षा में 86.59 तथा इंटर में 82.98 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं और अच्छे अंक हासिल किए हैं। इसे लेकर पूरे शिक्षा जगत में खुशी की लहर है। इंटर में जनता विद्यालय इंटर कालेज बकेवर के कृषि के एक छात्र मो. आसिफ ने 859 अंक हासिल करके जिले में नौवां स्थान पाया है। इसके अतिरिक्त एक अन्य छात्र-छात्राएं विज्ञान, कॉमर्स व कला वर्ग के हैं। पिछले वर्षाें की तुलना में जिले में रिजल्ट का प्रतिशत अच्छा रहा है। पिछले वर्ष प्रदेश के 75 जिलों में इटावा 34वें नम्बर पर था। इसके विपरीत इस वर्ष प्रदेश भर के जिलों की लिस्ट में इटावा में 20वां स्थान बनाया है। कई वर्षाें बाद हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट में जिले के दो मेधावियों ने प्रदेश में स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि इंटर में जिले के किसी छात्र को प्रदेश की टॉप-10 मेरिट में स्थान नहीं मिल पाया लेकिन इससे छात्रों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। पूरे दिन जिले में हंसी खुशी का माहौल बना रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।