75 वर्षीय महिला ने कोरोना से जीती जंग, हुआ स्वागत
Etawah-auraiya News - महेवा। कस्बा निवासी डायरेक्टर इंजीनियर राजीव कुमार दुबे की माता तीन मई को...
महेवा।
कस्बा निवासी डायरेक्टर इंजीनियर राजीव कुमार दुबे की माता तीन मई को कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई थी। प्रधानाध्यापिका पद से रिटायर 75 वर्षीया सरला दुबे को आपात स्थिति में जिला अस्पताल मोतीझील में भर्ती कराया गया था। जहाँ उन्होंने कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर घर वापसी की है। उनका ऑक्सीजन लेवल अत्यधिक कम हो जाने की वजह से 5 दिनों तक संघर्ष करती रही। उनके घर पहुंचने पर परिवारी जन, सगे संबंधियों एवं पड़ोसियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुष्प वर्षा कर किया उनका स्वागत किया। सरला देवी दुबे ने समाज को इस वायरस से निबटने के लिए कहा कि पॉजिटिव होने की स्थिति में घबराए नहीं एवं हिम्मत बनाए रखें और समय पर डॉक्टरी परामर्श लें तो बड़ी आसानी से इस वायरस से जीता जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।