इटावा में तस्करी कर बांग्लादेश ले जाए जा रहे 528 कछुए बरामद
Etawah-auraiya News - 528 कछुओं को बांग्लादेश ले जाने के प्रयास में पकड़ा गया। ये कछुए सुंदरी प्रजाति के हैं और एक ट्रक में बिजली के सामान के बीच छिपाए गए थे। तस्कर गिरेंद्र उर्फ गौरव को भी गिरफ्तार किया गया। वन विभाग की...
तस्करी करके बांग्लादेश ले जाए जा रहे 528 कछुओं को पकड़ा गया है। कछुओं की तस्करी करके ले जाने वाले एक तस्कर को भी दबोचा गया है। कछुए एक ट्रक में बिजली के सामान के बीच छिपाकर ले जाए जा रहे थे। पकड़े गए सभी कछुए सुंदरी प्रजाति के हैं। वन विभाग वाइल्ड लाइफ क्राइम यूनिट को सूचना मिली थी कि नदियों से पकड़कर सुंदरी प्रजाति के कछुओं को तस्करी करके लाया जा रहा है। कछुओं को दिल्ली से कोलकाता होते हुये बांग्लादेश ले जाने की तैयारी है। शनिवार की देर रात 2 बजे सूचना पर टीम अलर्ट हुयी और इटावा के कर्री पुलिया के पास चेकिंग शुरू करा दी गयी। एक ट्रक मैनपुरी जिले की सीमा से आकर यहां जिले की सीमा में प्रवेश करके कर्री पुलिया की ओर आता दिखाई दिया तो टीम ने ट्रक को रुकवा लिया। ट्रक रुकते ही तलाशी ली गयी तो उसमें बिजली का सामान भरा हुआ था। ट्रक ड्राइवर से बिजली के सामान के कागज मांगे तो उसने दिखा दिये। लेकिन मुखबिरी सटीक होने के कारण टीम ने बिजली का सामान हटाकर जांच की तो नीचे लकड़ी के डिब्बों के अंदर कछुये मिले। पकड़े गये ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ में अपना नाम गिरेंद्र उर्फ गौरव बताया। उसने बताया कि बरामद किये गये 528 कछुओं को लेकर वह बांग्लादेश के ढ़ाका जा रहा था। पकड़े गये सभी कछुये संुदरी प्रजाति के हैं। बिजली का सामान पकड़े जाने की जानकारी पर असिस्टेंट कमिश्नर सेल टैक्स वंदना सिंह पहुंची। उन्होंने सामान को टैक्स के बिना भुगतान के लाये जाने पर सील कर दिया। डीएफओ अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि ट्रक भागने की फिराक में था। लेकिन चेकिंग में इसको रविवार की तड़के 3 बजे घेरकर पकड़ लिया गया और इसमें सभी कछुए तस्करी को ले जाए जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।