मासूम के हत्यारों का अभी तक नहीं लगा सुराग
जसवंतनगर, संवाददाता। 11 दिन पहले पांच साल के मासूम अंशू की बाजरा के खेत में गला हत्या किया शव मिला था। सीओ के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें अभी तक खा
जसवंतनगर, संवाददाता। 11 दिन पहले पांच साल के मासूम अंशू की बाजरा के खेत में हत्या किया शव मिला था। सीओ के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें अभी तक खाली हाथ हैं। हत्यारों का सुराग नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। थाना क्षेत्र में गांव खेड़ा धौलपुर में रहने वाले मंशाराम उर्फ रमाकांत प्रजापति का पांच साल का बेटा अंशु 11 अक्टूबर को नवरात्र कन्या भोज में गया था, देर शाम तक घर आने पर खोजबीन हुई तो गांव से थोड़ी दूर बाजरा के खेत में शव मिला था। जानकारी पर एसएसपी सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचे था। मामले की नजाकत को देखते हुए गांव में सादी वर्दी में पुलिस भी तैनाती की गई है। पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों से कई बार पूछताछ की थी। इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया कुछ लोगों के बयान भी दर्ज कराए गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए इसके अलावा घटनास्थल वाले दिन संदिग्ध लोगों की गतिवधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। सादे कपड़ों पुलिस ने मासूम के घर के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर उनसे जानकारी जुटाई लेकिन कोई ठोस सुबूत हाथ नहीं लगा है। एसओजी टीम भी गांव में जुटी हुई है। मृतक मासूम की मां भूरी देवी, बहन मोहिनी, वर्तिका और अनुष्का, विशाखा का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच, डॉग स्क्वायड, सर्विलांस टीम के साथ तीन अन्य टीमें हत्यारों की खोज में जुटी हुई हैं। थाना प्रभारी रामसहाय सिंह ने बताया कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।