Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya News147 out of newly infected in the district eight have died due to infection

जिले में 147 निकले नए संक्रमित तो संक्रमण से आठ ने तोड़ा दम

Etawah-auraiya News - इटावा। हिन्दुस्तान संवाद कोरोना संक्रमण से जिले में जहां आठ मौतें हुई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 28 April 2021 11:12 PM
share Share
Follow Us on

इटावा। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना संक्रमण से जिले में जहां आठ मौतें हुई है। वही 147 नए संक्रमित भी निकले है। इतना ही नहीं 409 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है। एक सप्ताह के बाद जिले में सबसे कम केस निकले है और काफी संख्या में संक्रमित लोग स्वस्थ भी हुए हैं। यह जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे राहत की बात है अगर कोरोना के संक्रमण से मौत का ग्राफ कम हो जाए तो यह सभी के लिये काफी बेहतर होगा।

20 अप्रैल के बाद जिले में सबसे कम 147 केस निकले हैं 20 अप्रैल को 105 संक्रमित मिले थे वही 2 दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या 335 पहुंच गई है मंगलवार को जहां 7 मौतें हुई थी वहीं सोमवार को आधा दर्जन लोगों ने कोरोना के संक्रमण से दम तोड़ा था। बुधवार को भी 5 लोगों की मौत हुई है। भले ही पिछले 2 दिनों से संक्रमित कुछ कम निकल रहे हैं। लेकिन अभी भी संक्रमण का असर काफी तेज है। लोगों को कोरोना के चलते पूरी तरह से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अगर बहुत जरूरी नहीं है तो लोग बेबजह बाजार आदि न जाये। यदि बाजार जाना भी हो तो बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन करें। क्योंकि कोरोना से बचने के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग काफी आवश्यक है। इसे लेकर सभी को पूरी तरह से जागरूक होने की भी आवश्यकता है। पिछले 2 दिनों से कम केस निकलने पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में भी राहत की सांस ली है।

बुधवार को जिले में काफी दिनों के बाद सबसे कम 147 केस निकले है। जिसमें 32 केस इटावा अर्बन व 115 केस रूरल के हैं। इनमें 51 लोगों की जांच एंटीजन किट से हुई थी। जबकि 96 लोगों की जांच आरटीपीसीआर से की गई थी। सबसे ज्यादा 64 केस सैफई क्षेत्र में निकले है। वही बसरेहर में दो , ताखा एक ,जसवंतनगर 10, महेवा 21, उदी 5 , भरथना 2 व अन्य स्थानों पर निकले 9 संक्रमित निकले हैं। जिले में सराय भूपत,पायपुर, विकास कॉलोनी, लखना, सीएमओ कैंपस, गींजा, सैफई, अर्जुन नगर, रेलवे कॉलोनी, गामा देवी कॉलोनी,नगला बरी,उझियानी, महेवा, लालपुर, आलमपुर हौज, मंदिर महेवा, पंजाबी कॉलोनी ,राम नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, उर्दू मोहल्ला,रेलवे कॉलोनी, परमहंस पुरा, बख्तियारपुर, मऊ अड्डा,रमायन, उदी मोड़ ,बसरेहर, गांधीनगर, गाड़ी पुरा, सुल्तानपुर कला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी, गंगानगर, आईटीआई, छिपैटी, एसबीआई लवेदी, अतरौली, मैनपुरी फाटक, सैफई रिम्स, अशोक नगर, करमगंज, अर्जुन नगर पक्का बाग, सुभाष नगर बकेवर, एसएसपी चौराहा, सिविल लाइन, सैफई ,नगला इच्छा, बिजौली, चंदावली, सिसहॉट, प्रतापपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा आदि क्षेत्रों में संक्रमित निकले है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें