Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाजो कुरान, एहलेबैत का दामन थामेगा निजात पायेगा: मौलाना मुजफ्फर जैदी

जो कुरान, एहलेबैत का दामन थामेगा निजात पायेगा: मौलाना मुजफ्फर जैदी

जो कुरान, एहलेबैत का दामन थामेगा निजात पायेगा - मौलाना मुजफ्फर जैदीमजलिस में हिंदुस्तान जिंदाबाद के जमकर नारे लगेशरीफ मंजिल में चल रहीं अशरये चेहलुम क

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 22 Aug 2024 06:08 PM
share Share

इटावा। अली काबे में पैदा हुए और शहादत मस्जिद में हुई, अल्लाह ने कायनात में यह मर्तबा किसी को नहीं दिया। मौला अली फरमाते हैं कि हम किसी लालच में खुदा की इबादत नहीं करते, हमने खुदा को इबादत के लायक समझा इसलिए सजदा किया। अल्लाह कह रहा है नमाज की एहमियत को घटाओ नहीं। यह बात मुजफ्फर नगर से आये मौलाना मुजफ्फर हसनैन जैदी ने शरीफ मंजिल सैदवाड़ा में राहत अक़ील की ओर से चल रहे अशरये चेहलुम की मजलिसों में तकरीर करते हुए कही। मौलाना मुजफ्फर हसनैन जैदी ने कहा अल्लाह ने पहले हादी भेजा फिर हिदायत पाने वाले भेजे, आदम से लेकर रसूल अल्लाह तक हादी आए फिर रसूल के बाद मौला अली से लेकर इमाम मेहदी तक हादी हैं। मुसलमानों ने मस्जिदों को फिरकों में बाट दिया मगर इमाम हुसैन का दर वो दर है जहां सभी धर्म के लोगों आते हैं। रसूल ने फरमाया मुल्क से मोहब्बत ईमान की अलामत है इसलिए हम हिंदुस्तान से मोहब्बत करते हैं। उन्होंने कहा रसूल अल्लाह ने उम्मत से फरमाया है हम तुम्हारे बीच कुरान और एहलेबैत को छोड़कर जा रहे हैं जो दोनों का दामन थामेगा फायदे में रहेगा। मजलिस में हिंदुस्तान जिंदाबाद के जमकर नारे लगे। मजलिसों में तसलीम रज़ा, सलीम रज़ा, ज़हूर नक़वी ने सोजख्वानी, अयाज हुसैन, शाबिल हुसैन सैफू ने नोहा ख़्वानी की, खुर्शीद जाफरी, सफीर हैदर, सलमान रिज़वी, ताबिश रिज़वी, अश्शू रिज़वी, तालिब रज़ा ने कलाम पेश किए। मजलिसों में अल्हाज कमर अब्बास नक़वी करबलाई, शावेज़ नक़वी, तनवीर हसन, मुशीर हैदर, मो. अब्बास, मो. मियां, राहत सुहेल अली, हसन अब्बास, कलीम वारसी, मो. जुनैद, ताजदार हुसैन, नईम वारसी, सुहेल वारसी, सईद नक़वी, अख्तर अब्बास, ताबिश हुसैन, समर सगीर, तहसीन रज़ा, शब्बर अक़ील, राहिल सगीर, जीशान हैदर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें