सैफई में सूदखोरों से त्रस्त किसान परिवार ने पीया जहर, भाभी और भतीजी समेत तीन की मौत
- इटावा जिले के सैफई में एक किसान परिवार सूदखोरों से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूदखोर आए दिन परिवार को परेशान करते थे। इसके बाद युवक ने अपनी भाभी और भतीजी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
यूपी के इटावा जिले के सैफई में कर्ज में डूबे किसान परिवार ने सूदखोरों से त्रस्त होकर कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया। किसान, उसकी विधवा भाभी और मासूम भतीजी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन पर तीन लाख रुपये का कर्ज था। सूदखोर लगातार पैसा लौटाने का दबाव बना रहे थे।
28 वर्षीय दयाशंकर भदेई में विधवा भाभी 30 वर्षीय पूजा व 13 महीने की मासूम भतीजी शिवि के साथ रहता था। दयायांकर की पत्नी अपनी बेटी के साथ मायके में ही रहती है। सोमवार दोपहर जब उसकी मां सरोज देवी पड़ोस में गई थी तभी दयाशंकर ने भाभी के साथ कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिलाकर पी लिया और मासूम को भी जहरीली कोल्ड ड्रिंक दे दी। इससे तीनों की हालत बिगड़ गई और बेहोश हो गए। मां वापस आई तो तीनों आंगन में तड़प रहे थे। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े और उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। सोमवार देर रात दयाशंकर और शिवि की मौत हो गईं। मंगलवार दोपहर बाद भाभी ने भी दम तोड़ दिया।
सरोज देवी के मुताबिक पड़ोस में रहने वाले सूदखोरों से तंग आकर बेटे ने कठोर कदम उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सूदखोरों की गांव में दुकान है जहां शराब बेचते हैं। बेटे को पहले उधार शराब पिलाई, बाद में ब्याज लगाकर कई गुना रुपये का बिल दे दिया। फिर बिल चुकाने के लिए महंगे ब्याज में उधार रुपये दिए जो बढ़कर तीन लाख हो गए। एक साल पहले बेटे ने एक बीघा खेत बेचकर कर्ज चुकाया था, फिर भी इनका पैसा कम नहीं हुआ। दो दिन से लगातार यह लोग बेटे को प्रताड़ित कर रहे थे। एसएसपी संजय वर्मा के मुताबिकक युवक ने अपनी भतीजी व भाभी को कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया था, इससे दोनों की मौत हुई। सूदखोरों से त्रस्त होकर खुदकुशी की पुष्टि प्रथम दृष्टया जांच में नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।