Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Etawah A young man was going to his girlfriend s house late at night suddenly the villagers noticed him

देर रात प्रेमिका के घर जा रहा था युवक, अचानक ग्रामीणों की पड़ गई नजर

  • यूपी में इटावा में देर रात प्रेमिका से मिलने की चाहत एक प्रेमी के लिए दुःस्वपन बनकर रह गई है। प्रेमिका के घर जाते समय कोई ग्रामीण दिख गयी। उससे बचने के लिए प्रेमी ने छिपने की कोशिश की तो मामला गंभीर हो गया।

Yogesh Yadav Thu, 22 Aug 2024 12:51 PM
share Share

यूपी में इटावा में देर रात प्रेमिका से मिलने की चाहत एक प्रेमी के लिए दुःस्वपन बनकर रह गई है। प्रेमिका के घर जाते समय कोई ग्रामीण दिख गयी। उससे बचने के लिए प्रेमी ने छिपने की कोशिश की तो मामला गंभीर हो गया। ग्रामीण ने शोर मचा दिया। लाठी डंडा लेकर काफी ग्रामीण जुट गए और युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। संयोग से गश्त पर निकली पुलिस भी पहुंच गई और प्रेमी को अपनी हिरासत में ले लिया। सच्चाई पता चली तो ग्रामीणों ने भी कोई एक्शन नहीं लेने की बात की। इसके बाद प्रेमी की जान बची। मामला चौबिया इलाके के रमपुरा गांव का है।

चौबिया थाना प्रभारी बेचन कुमार सिंह के अनुसार सुधीर यादव नाम का युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रात करीब 11 बजे के आसपास रमपुरा गांव से गुजर रहा था। इसी बीच गांव वालों को देखकर छिपने लगा तो उसे चोर समझ लिया गया। ग्रामीणों ने शोर मचाया। काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए। हाथों में लाठी डंडे लेकर युवक के साथ पहले जमकर मारपीट की है। फिर उसको एक पेड़ से बांध दिया। युवक के लाख समझाने के बावजूद भी ग्रामीणों ने उसकी एक नही सुनी। थाना चौबिया पुलिस रात्रि गश्त पर क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी।

पुलिस ने जब ग्रामीणों की भीड़ देखी तो उसने जानकारी ली और युवक को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले गई। थाना चौबिया प्रभारी बेचन सिंह ने बताया कि युवक को अपनी हिरासत में लिया और ग्रामीणों से जानकारी ली जिसमें उन्होंने युवक को चोर बताया। युवक से पूछताछ की गई है। जिसमें उसने बताया कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था। लेकिन ग्रामीण उसको चोर समझ बैठे। ग्रामीण भी कोई कार्यवाई नही चाहते और युवक भी कोई कार्यवाही नहीं चाहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें