Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsYouth Falls Victim to ATM Fraud Thief Steals Card and Withdraws 23 500

टप्पेबाजी कर एटीएम बदलकर उड़ाए 23 हजार, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

Etah News - नगर के एसबीआई एडीएम के पास एक युवक का एटीएम कार्ड चुरा लिया गया। टप्पेबाज ने युवक का असली कार्ड निकालकर नकली कार्ड डाल दिया और दूसरे एटीएम से 23,500 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 22 Feb 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
टप्पेबाजी कर एटीएम बदलकर उड़ाए 23 हजार, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

नगर की एसबीआई के एडीएम से टप्पेबाज ने युवक को अपना शिकार बना लिया। टप्पेबाज ने एटीएम से रुपये निकालने आए युवक का जेब से कार्ड निकालकर नकली कार्ड डाल दिया और दूसरे एटीएम पर जाकर 23 हजार 500 रूपए की धनराशि पार कर दी। रुपये निकलने का मैसेज आने पर युवक ने कार्ड को बंद करवाकर कोतवाली अलीगंज में तहरीर दी है। थाना नयागांव के गांव असदनगर निवासी अनिल कुमार पुत्र सीताराम अपने भाई आनंद कुमार का एसबीआई एडीबी बैंक अलीगंज में खाता है। आनंद ने बैंक से एटीएम कार्ड ले रखा है। आनंद का भाई अनिल कुमार एसबीआई की मुख्य शाखा के एटीएम पर आया और कार्ड का पिन बदलकर अपनी जेब में रख लिया। इस समय वह पिन बदल रहा था। इसी समय एक अज्ञात व्यक्ति पास में खड़ा था। अनिल कुमार ने तहरीर के माध्यम से शिकायत की है कि पास खड़े युवक ने उसकी जेब से एटीएम कार्ड को निकाल लिया और गलत कार्ड उसकी जेब में रख दिया। अनिल कुमार कुछ समझ पाता कि तभी पन्द्रह मिनट बाद भाई आनंद के मोबाइल पर तीन ट्रांजेक्शन किए जाने का मैसेज पहुंचा। इसमें 23 हजार 500 धनराशि निकली पाई गई। घटना के बाद पीडित ने तत्काल सूचना बैंक प्रबंधक को दी। पीडित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें