Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsYoga Camp Promotes Health Awareness Among Students in Jalesar

राजकीय आयुर्वेद-यूनियन चिकित्सालय से कराया योग शिविर

Etah News - जलेसर में एमजीएम इंटर कॉलेज में आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों ने योग शिविर आयोजित किया। छात्रों को निरोगी रहने के लिए योग करने की विधियां सिखाई गईं। योग प्रशिक्षक अनिल कुमार ने योग के लाभ और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 10 Oct 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

जलेसर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, डॉ.शबनम राजपूत ने गुरुवार को एमजीएम इंटर कॉलेज योग शिविर लगाया। योग शिविर में छात्र-छात्राओं को निरोगी रहने के लिए योग करने के बारे में बताया गया। शिविर में योग प्रशिक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पांच इंद्रियां, मन, बुद्धि की स्थिर अवस्था योग है। जब हमारा मन स्थिर होगा। हम जिस भी कार्य को करेंगे। उस कार्य को बेहतर तरीके से कर सकेंगे। प्रतिदिन योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिससे हम निरोग जीवन जी सकते हैं। फिर कपालभाति, प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम विलोम, पुस्तक मुद्रा, प्राण वायु मुद्रा के बारे में बताया। प्रतिदिन योग करने के लिए सभी को प्रेरित किया। शिविर में सचिन कुमार, प्रधानाचार्य अचल सिंह, डॉ. श्याम बिहारी तिवारी, राजकुमार, अनिल कुमार, सुधा रानी गुप्ता, मुकेश कुमार, अजीत सिंह, मोहन अशोक आदि स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें