Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाYoga camp organized in schools by Ayurvedic college in Jalesar

स्वास्थ्य जीवन एवं मन की एकाग्रता के लिए कराया गया योगाभ्यास

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जलेसर ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में योग शिविर का आयोजन किया। छात्रों को योगासनों के फायदे बताए गए और उन्हें योग के लाभ के लिए प्रेरित किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 7 Aug 2024 08:51 PM
share Share

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जलेसर के योग प्रशिक्षक अनिल कुमार, योगा ऑर्बिट फाउंडेशन ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय महावीरगंज, बुधवार को विजय पब्लिक स्कूल जलेसर में योग शिविर का आयोजन किया। शिविर में छात्रों को बताया कि योग से हमारा शरीर ही नहीं बल्कि मन भी एकाग्रित होता है, जिससे हम जिस भी कार्य को करते हैं उसको और बेहतर तरीके से कर पाएंगे। प्रतिदिन योगाभ्यास करने से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं और विद्यार्थियों को योगासन के बारे में बताया।

वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिभुजसान, वज्रासन, पवनमुक्तासन, भुजंगासन, कपालभाति प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम-विलोम ध्यान आदि का अभ्यास कराया और प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्रा ने बताया कि समय-समय पर प्रशिक्षक के द्वारा विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया जाता है। योग शिविर छात्रों के लिए अधिक लाभकारी है प्रतिदिन सभी को योगाभ्यास करना चाहिए । इस अवसर पर योग प्रशिक्षक अनिल कुशवाह, सचिन कुमार, संजय कुमार, रफीक अहमद, योगेंद्र गिरी, आकाश,अलीशा, तनीषा, रविंद्र सहित शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें