Women Protest to Remove Liquor Shop Near Religious Sites in Kulla Havibpur कुल्ला हवीबपुर में शराब की दुकान हटाने को महिलाओं ने किया हंगामा, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsWomen Protest to Remove Liquor Shop Near Religious Sites in Kulla Havibpur

कुल्ला हवीबपुर में शराब की दुकान हटाने को महिलाओं ने किया हंगामा

Etah News - कुल्ला हवीबपुर में महिलाएं शराब की दुकान हटाने के लिए सड़क पर उतरीं। उनका कहना है कि दुकान के कारण पुरुष अधिक शराब पीते हैं, जिससे घरेलू हिंसा और विधवापन बढ़ रहा है। महिलाएं चाहती हैं कि शराब की...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 2 April 2025 04:59 AM
share Share
Follow Us on
कुल्ला हवीबपुर में शराब की दुकान हटाने को महिलाओं ने किया हंगामा

सकीट। सरकार के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। विद्यालय, धार्मिक स्थल से 200 मीटर के दायरे में नशा जैसी कोई सामान बेचने, बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्ला हवीबपुर में शराब की दुकान हटवाने के लिए दर्जनों महिलाए सड़क पर उतर आई। शराब की दुकान हटाने को लेकर जमकर हंगामा काटा। मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम कुल्ला हवीबपुर में अम्बेडकर पार्क, पीरबाबा मजार के पास स्थिति शराब की दुकान को हटवाने के लिए महिलाओं ने हंगामा काटा। महिलाओं का कहना है कि गांव में ठेका होने से पुरुष बहुत ज्यादा दारू पीते है। घर जाकर महिलाओं, बच्चों के साथ मारपीट करते है। इससे महिलाएं बहुत परेशान है। कुछ महिलाओं ने बताया कि कई पुरुषों की शराब ज्यादा पीने से मौत भी हो चुकी है। इससे महिलाये विधवा के रूप में जीवनयापन कर रही है। महिलाओं का कहना है कि गांव में ठेका नहीं होगा तो पुरुष शराब पीना कम कर देंगे। इससे जीवन यापन ठीक से हो सकेगा। शराब की दुकान बन्द कराने को लेकर महिलाए हंगामा करती रही। थाना प्रभारी चमन कुमार गोस्वामी ने बताया गया कि ग्राम कुल्ला हवीबपुर में शराब की दुकान हटाने को लेकर हंगामा कर रही महिलाओं को समझा बुझाकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को कहा गया है। आबकारी टीम ने मौके पर पहुंचकर शराब की दुकान धार्मिक स्थलों से दूर रखने के लिए दूसरी दुकान चिन्हित की गई है।

सकीट क्षेत्र में हुए प्रदर्शन के बारे में जानकारी की गई है। इस्पेंक्टर को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी। अगर गलत है तो कार्रवाई होगी।

अनुप कुमार, जिला आबकारी अधिकारी एटा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।