Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाWomen Empowerment and Honor Ceremony Held at Vishwabharati Public Junior High School

स्टेट लेविल पर सात मेडल जीतने पर एएसपी का किया स्वागत

किदवईनगर स्थित विश्व भारती पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एएसपी राजकुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय ने बैडमिंटन और टेबल...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 22 Nov 2024 10:28 PM
share Share

शहर के किदवईनगर स्थित विश्व भारती पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि एएसपी राजकुमार सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया। विशिष्ट अतिथि राजेश चौहान, राजीव पवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्टेट लेवल चैंपियनशिप बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस खेल में सात मेडल जीतने पर एएसपी राजकुमार सिंह का विद्यालय ने स्वागत एवं सम्मान किया गया। एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-पांच की एएसपी ने मिशन शक्ति अभियान की विद्यालय छात्राओं को जानकारी दी। वीमेन हेल्पलाइन नंबर के संबंध में स्कूल के स्टाफ, छात्राओं को बताया। पूर्व चेयरमैन अशरफ हुसैन, जमशेद आलम, मोहम्मद इरफान एडवोकेट, देवेश पाल सिंह, मोहम्मद वारिस सभासद, विद्यालय प्रबंधक डॉ. विकास सक्सेना, प्रधानाचार्या हेमलता वार्ष्णेय, पूजा चौहान, मानसी सक्सेना, सृष्टि वर्मा, हिरदेश कुमार, क्षमा, प्रियंका,अमरीन, सना, रेनू एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें