संदिग्ध हालत में महिला की मौत, मायकेवालों ने करवाया पोस्टमार्टम
Etah News - गांव नगला परम में 32 वर्षीय गुड्डी देवी की बीमारी के चलते मौत हो गई। मायकेवाले और परिवारजन शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग करते हुए पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह...

गांव नगला परम में महिला की मौत हो गई। महिला की मौत की जानकारी मिलते ही मायकेवाले पहुंच गए और शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार महिला बीमार रहती थी। थाना जसरथपुर के गांव नगला परम निवासी गुड्डी देवी (32) पत्नी रतन सिंह बीमारी रहती थी। महिला का उपचार फर्रुखाबाद में चल रहा था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिवारीजन शव को गांव ले आए। जानकारी पर कन्नौज से मायकेवाले भी पहुंच गए और मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने की मांग की। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। एसओ किशेारीलाल मीना ने बताया कि मायकेवालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा। जांच में सामने आया है कि महिला की मौत बीमारी से हुई है और फर्रुखाबाद में महिलाा का उपचार चल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।