नशीला लड्डू खिला किया अचेत, गलत वीडियो बना ब्लेकमेल कर हड़पे डेढ़ लाख
एक महिला को प्रसाद बताकर लड्डू खिलाया गया और उसे बेहोश कर गलत वीडियो बना लिया गया। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपये लिए और फिर से पैसे मांगे। जब पैसे नहीं दिए गए, तो वीडियो वायरल...
प्रसाद का लड्डू बताकर महिला को खिला दिया और अचेत होने पर गलत वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए डेढ़ लाख रूपये भी ले लिए। बाद में फिर से रूपये मांगे। न देने पर वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता ने तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली जलेसर के एक गांव निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तीन साल पहले गांव नगला अहीर निवासी श्यामसुन्दर ने बहन की गोद भराई का कार्यक्रम पीड़िता के घर पर ही कराया था। उसी समय से श्याम सुन्दर का घर पर आना-जाना शुरू हो गया। आरोप है कि करीब एक माह पहले श्यामसुन्दर पीड़िता के घर पर आया। उस समय पीड़िता घर पर अकेली थी। बच्चे स्कूल गए थे, पति दिल्ली में हलवाई का काम करते हैं। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता को एक लड्डू खाने को दिया और बताया कि प्रसाद है। प्रसाद समझकर पीड़िता ने लड्डू खा लिया। इसके बाद वह अचेत हो गई। आरोप है कि आरोपी श्यामसुन्दर ने पीड़िता का गलत वीडियो बना लिया। होश आने पर विरोध किया। आरोपी ने धमकाया और कहा कि वीडियो वायरल कर देगा।
वीडियो का डर दिखाकर रूपये मांगने लगा। पीड़िता ने ड़र के कारण पति द्वारा भिजवाए गए डेढ़ लाख रूपये श्याम सुंदर को दे दिए। उसके बाद फिर से आरोपी ने रूपये मांगे। रूपये नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पति के घर आने पर पीड़िता ने पूरी बात बताई। इसके बाद पीड़िता के पति घरवालों को साथ लेकर आरोपी के घर पर पुहंचे। आरोप है कि आरोपी श्यामसुन्दर, घरवालें मदन, अजय ने पति, जेठ को धमकाया। रूपये नहीं देने पर वीडियो वायरल की धमकी दी। आरोप है कि रूपये न देने पर आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर मामले की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।