प्रेम-प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की गला दबाकर हत्या
Etah News - जलेसर में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति आस मोहम्मद की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मृतक शराब के आदी था और पत्नी के साथ अक्सर विवाद करता था।...
प्रेम-प्रसंग में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या की थी। मामले में जलेसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला, उसके प्रेमी को पकड़ा। कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपियों को जेल भेजा हैं। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना जलेसर के गांव वलेसरा निवासी सफी मोहम्मद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि शुक्रवार रात को छोटे भाई आस मोहम्मद की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा था। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। मामले में जलेसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी आरोपी महिला, इसके आशिक सनी शर्मा पुत्र रुपेश कुमार निवासी बलेसरा थान जलेसर को पकड़ा। पूछताछ में सामने आया है कि मृतक अत्यधिक शराब पीने का आदी था एवं अपनी पत्नी से मारपीट करता था। इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था। पति की अनुपस्थि में पत्नी के सनी शर्मा से मधुर संबंध हो गए थे। पति को रास्ते से हटाने के लिए मृतक की पत्नी, आशिक ने हत्या करने की योजना बनाई थी। योजना के तहत 12 जनवरी की रात को आस मोहम्मद को अधिक शराब पिलाई। इससे वह नशे में हो गए। नशे में आास मोहम्मद की गला दबा कर हत्या कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।