मतदाता सूची में नाम शामिल कराने बूथों पर पहुंचे युवा वोटर
निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। मतदाता प्रारूप-6, प्रारूप-8 और प्रारूप-7 के माध्यम...
निर्वाचन आयोग से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर विधानसभा चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अभियान चलाया गया। मतदेय स्थलों पर मतदाता अपना नाम बढाने के लिए प्रारूप-6, नाम संशोधन के प्रारूप-8, नाम अपमार्जन के लिए प्रारूप-7 में आवेदन करने पहुंचे। मतदेय स्थलों पर चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रमण कर निरीक्षण किया।
एक जनवरी 2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामाविलयों का पुनरीक्षण के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान 23, 24 नवंबर को चलाया गया। रविवार को अभियान के दूसरे दिन मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची देखने को महिला-पुरुष और युवा पहुंचे।
मतदेय स्थलों पर पहुंचे युवाओं ने अपना नाम बढाने के लिए प्रारूप-6, नाम संशोधन के प्रारूप-8, नाम अपमार्जन के लिए प्रारूप-7 के माध्यम से अपना आवेदन बीएलओ को सौंपा। इस दौरान मतदेय स्थल पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लेकर राजनैतिक दलों के लोगों ने पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।