Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाVoter List Revision Campaign for Assembly Elections Conducted by Election Commission

मतदाता सूची में नाम शामिल कराने बूथों पर पहुंचे युवा वोटर

निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया गया। मतदाता प्रारूप-6, प्रारूप-8 और प्रारूप-7 के माध्यम...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 25 Nov 2024 12:03 AM
share Share

निर्वाचन आयोग से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर विधानसभा चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अभियान चलाया गया। मतदेय स्थलों पर मतदाता अपना नाम बढाने के लिए प्रारूप-6, नाम संशोधन के प्रारूप-8, नाम अपमार्जन के लिए प्रारूप-7 में आवेदन करने पहुंचे। मतदेय स्थलों पर चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रमण कर निरीक्षण किया।

एक जनवरी 2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामाविलयों का पुनरीक्षण के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान 23, 24 नवंबर को चलाया गया। रविवार को अभियान के दूसरे दिन मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची देखने को महिला-पुरुष और युवा पहुंचे।

मतदेय स्थलों पर पहुंचे युवाओं ने अपना नाम बढाने के लिए प्रारूप-6, नाम संशोधन के प्रारूप-8, नाम अपमार्जन के लिए प्रारूप-7 के माध्यम से अपना आवेदन बीएलओ को सौंपा। इस दौरान मतदेय स्थल पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लेकर राजनैतिक दलों के लोगों ने पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें