Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाVillagers attack Naib-Lekhpal and Tehsil team in Avagarh

अवागढ़ में नायब-लेखपाल और तहसील टीम पर ग्रामीणों का हमला

अवागढ़ के गांव खुशहालपुर में बुधवार को जमीन विवाद की जांच करने पहुंच नायब तहसीलदार, लेखपाल और अन्य स्टाफ पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। असहालों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 22 Oct 2020 06:53 PM
share Share

अवागढ़ के गांव खुशहालपुर में बुधवार को जमीन विवाद की जांच करने पहुंच नायब तहसीलदार, लेखपाल और अन्य स्टाफ पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। असहालों के बल पर तहसीलकर्मियों से मारपीट की गई। हमला होने के बाद तहसील कर्मचारियों को जान बचाकर भागना पड़ा। नायब तहसीलदार ने आठ नामजद समेत 18 ग्रामीणों के विरुद्ध दर्ज कराई है।

जलेसर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार विक्रम सिंह ने थाना अवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जमीन विवाद की जांच के लिए बुधवार को गांव खुशहालपुर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। आरोप है कि अवैध असलाह के साथ पहुंचे आरोपियों ने हमला कर दिया। गाली-गलौज करने के बाद पिटाई कर दी। धमकी देते हुए भगा दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई थी। मामले की रिपोर्ट नायब तहसीलदार विक्रम सिंह ने रमेशपाल निवासी खुशहालपुर सहित आठ नामजद, दस अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएचओ अवागढ़ अवधेश कुमार ने बताया कि जमीन के विवाद की शिकायत पर तहसील टीम जांच करने पहुंचे थी। वहीं पर हमला हो गया। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें