Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsVidya Bharati Hosts Parent Conference and Community Kichdi Feast at Saraswati Vidya Mandir College

भारत को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य में विद्या भारती का बड़ा योगदान

Etah News - शुक्रवार को विद्या भारती ने श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में अभिभावक सम्मेलन एवं सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया। इसमें विद्यार्थियों के विकास के लिए अभिभावकों से सुझाव एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 17 Jan 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on

शुक्रवार को विद्या भारती ने श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में अभिभावक सम्मेलन एवं सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। उसमें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों से सुझाव, शिकायतें मांगी गई। अभिभावक सम्मेलन का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल, नगर संघ चालक जेपी सिंह, अटल वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने माँ शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान में विद्या भारती से संवद्ध 35 हजार विद्यालय संचालित हैं, जिनमे लगभग 35 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। नगर संघ चालक जुगेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि विद्या भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आनुशंसगिक संगठन है। पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र पाल सिंह, ऊधम सिंह प्रधानाचार्य, संजय दीक्षित, आर्येन्दर पाल सिंह, कृष्णवीर सिंह, श्यामलाल, धर्मवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, अंशु अग्रवाल, अनीशा, दीपमाला, ममता, प्रीति गोयल, तुर्रम सिंह राजपूत, विक्रम सिंह, संजीव कुमार, राजेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, पदम सिंह यादव, वीरेश कुमार, अभिषेक उपाध्याय अभिभावक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें