Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUttar Pradesh Teacher Union Hosts Education Enhancement Seminar at Eta Festival

शिक्षा से कोई भी छात्र वंचित रह जाए, वह शिक्षक के कर्तव्य के विरुद्ध

Etah News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एटा महोत्सव में शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि मानवेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षा के अधिकार पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि जिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 17 Jan 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on

शुक्रवार को राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी (एटा महोत्सव) के भव्य मंच पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें स्नातम एमएलसी एवं शिक्षकों ने शिक्षा के अधिकारों की भरपूर जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित स्नातक एमएससी मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा पर सभी का अधिकार है। शिक्षा से कोई भी छात्र वंचित रह जाए तो वह शिक्षकों के कर्तव्य के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि जिले में 6079 प्राथमिक एवं 330 सकुल शिक्षक बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। यह बेहद गौरव की बात है। पूर्व विधायक ममतेश शाक्य ने कहा कि शिक्षक समाज की पहली बुनियाद है। मेधाव्रत शास्त्री ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है। शिक्षकों से ही समाज आगे बढ़ रहा है। शिक्षकों ने अटेवा पदाधिकारियों ने मंच से पुरानी पेशन बहाली की मांग की।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्नातक एमएलसी ने फीता काट एवं अन्य सभी विशिष्ठ अतिथियों ने मां सरस्तवी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम संयोजक प्रवीन कुमार ने सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का अभिवादन और स्वागत किया।

इस अवसर पर मारहरा ब्लॉक प्रमुख रवी वर्मा, शीतलपुर ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी, कमलेश कुमारी, वीरपाल सिंह, उमेश प्रताप सिंह दिनकर प्रशांत पचौरी, आमवीर सिंह, मनोज कुमार, सुबोधनी वर्मा, ज्ञानेंद्र पाल सिंह, लोकपाल सिंह, सौरभ मिश्रा, विवेक भारद्वाज, अर्पित उपाध्याय, सतेन्द्र कुमार, इन्द्रेश कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, ऋषि चौहान, प्रदीप कुमार, सत्यवृत दीक्षित, सुधीर वर्मा, राहुल देव, वीरपाल सिंह, दिगेन्द्र प्रताप सिंह, नवाव सिंह, सोमेन्द्र यादव, ओमकार सिंह लोधी, रामसुन्दर यादव, विजेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार, रणधीर यादव, अनिल कुमार यादव, सत्यप्रकाश, कृष्ण कुमार राजपूत, रुपेन्द्र राजपूत, मनोज यादव, पुष्पेन्द्र कुमार, मनोज कुमार जादौन, अभिषेक अरुण, गौरव जादौन, अनिल कुमार, जयनन्द किशोर राजपूत, ललित यादव, सुधीर कुमार यादव, अशोक कुमार, संजीव कुमार, उमेश वर्मा, चमन प्रकाश, राहुल राजपूत, रेखा, भावना सिंह, सपना, अर्चना पचौरी सहित सभी ब्लॉक एवं जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें