Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUttar Pradesh s Chief Minister Launches Youth Entrepreneur Development Campaign for Job Growth

सीएम उद्यमी युवा अभियान के आवेदकों का लंबित न रहे बैंक लोन

Etah News - सोमवार को डीएम प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का उद्देश्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और रोजगार बढ़ाना है। इसमें 10 साल में 10 लाख इकाइयों की स्थापना का...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 7 April 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
सीएम उद्यमी युवा अभियान के आवेदकों का लंबित न रहे बैंक लोन

सोमवार को डीएम प्रेमरंजन सिंह ने बताया कि प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ रोजगार को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में 10 साल में 10 लाख से अधिक इकाइयों की स्थापना कराई जानी है। इसके देखते हुए बैंकों से आने वाली समस्याओं के निदान और उनके निवारण के लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं एसडीएम, बीडीओ को बैंकों में भ्रमण करने के लिए और इस अभियान के तहत प्राप्त होने वाले आवेदकों की समस्या का शीघ्र निस्तारण और बैंक लोन वितरण करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी तहसील के एसडीएम, तहसीलदार, प्रखंड विकास अधिकारी 08 एवं 09 अप्रैल को सभी बैंकों में जाकर अभियान अब तक वितरण किए गए किए गए लोन एवं स्वीकृत की समीक्षा करेंगे। इसके साथ अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी बैंक में आवेदक का आवेदन पत्र बैंक द्वारा बिना कारण के तो नहीं लंबित रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें