Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUttar Pradesh Primary Shikshamitra Union Plans Major Protest on September 5 in Lucknow

शिक्षामित्रों ने लखनऊ पहुंचने की रणनीति बनाई

Etah News - उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने लखनऊ में 5 सितंबर को धरना प्रदर्शन के लिए बैठक की। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने सभी शिक्षामित्रों की सहभागिता अनिवार्य बताई। महंगाई के दौर में 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 28 Aug 2024 07:38 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने पांच सितंबर को लखनऊ में आयोजित होने जा रहे धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित कर विचार विमर्श किया। अधिक से अधिक शिक्षामित्रों को लखनऊ पहुंचने की अपील की। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि पांच सितंबर को राजधानी लखनऊ में आयोजित होने जा रहे धरना प्रदर्शन में सभी शिक्षामित्रों की सहभागिता अनिवार्य है। जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि महंगाई के दौर में 10 हजार रुपये अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे। विद्यालय में शिक्षकों के समान कार्य करने के बाद भी अल्प मानदेय दिया जा रहा हैं। करो मरो के नारे के साथ इस बार आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। बैठक को ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्लाक के सभी 270 शिक्षामित्र लखनऊ जाएंगे। बैठक में कृपाल सिंह, संजीव कुमार, नीलम राठौर, मीनू शाक्य, प्रीति सक्सेना, मीना बेगम शाहिस्ता बेगम, शबाना, जमाल हैदर, मदनपाल सिंह, अवनीश कुमार, भूपसिंह, सुधीर कुमार, रमेश चंद, अमरपाल सिंह, निशा सिंह, उषा देवी, संतोष कुमार, अजब सिंह, प्रमोद कुमार सहित आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें