सरकार ने सीएचओ को दिया दीपावली का तोहफा, पांच हजार की मानदेय में वृद्धि
उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर कार्यरत सीएचओ के मानदेय में 5000 रुपये की वृद्धि की है। अब सीएचओ को प्रतिमाह 25000 रुपये मिलेंगे, जबकि पहले उन्हें 20000 रुपये मिलते थे। इस वृद्धि से...
यूपी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर कार्यरत सीएचओ को दीपावली का तोहफा दिया है। सरकार ने सीएचओ के मानदेय में पांच हजार रुपये की वृद्धि की है। सरकार के इस निर्णय से सीएचओ में खुशी का आलम है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर कार्यरत सीएचओ के मानदेय में पांच हजार की वृद्धि की है। इसके बाद सीएचओ को अब प्रतिमाह 25 हजार मानदेय मिलेगा। इससे पूर्व उनको 20 हजार रुपये मानदेय मिल रहा था। उन्होंने बताया कि जनपद में 177 आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सीएचओ स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों तक पहुचांने का कार्य कर रहे है। उनको मानदेय में वृद्धि होने का लंबे समय से इंतजार था। सरकार ने दीपावली से पूर्व मानदेय में वृद्धि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।