हाईस्कूल में 94.67 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉपर रही मोहनी का आईएएस बनने का सपना
Etah News - यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में आरडी साइंसटिफिक इंटर कालेज जैथरा की छात्रा मोहनी यादव ने 94.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनीं। उन्होंने 600 में से 568 अंक हासिल किए और आईएएस बनने का सपना देखा।...

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 हाईस्कूल में 94.67 प्रतिशत अंक पाकर आरडी साइंसटिफिक इंटर कालेज जैथरा की छात्रा मोहनी यादव जिला टॉपर बनी हैं। जिला टॉपर छात्रा मोहनी यादव का आईएएस बनने का सपना है। वह परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हैं। उन्हें घर में शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। आरडी साइंसटिफिक इंटर कालेज जैथरा के शिक्षक प्रदीप कुमार और मां गृहणी कमला देवी की सबसे बड़ी बेटी मोहनी यादव ने हाईस्कूल की परीक्षा में 600 में से 568 अंक हासिल कर जिला टॉप रही है। बेटी के जिला टॉप करने से परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार में बेटी की सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मोहनी यादव ने बताया कि उनका सपना आईएएस बनने का है, जिसके लिए वह कठिन परिश्रम करेगी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा देने के लिए वह स्कूल के अलावा प्रतिदिन पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थी। मोहनी के अलावा परिवार में उनकी छोटी बहिन दिव्या और भाई पवन है। बेटी की सफलता से माता-पिता की खुशी दोगुनी हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।