बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की नामावली जमा नहीं कर रहे स्कूल
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन कई विद्यालयों ने परीक्षार्थियों की नामावलियां और भौतिक संसाधनों का डाटा अभी तक अपलोड नहीं किया है। 571 विद्यालयों में से 10वीं और 12वीं के 84...
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 की तैयारियां माध्यमिक शिक्षा विभाग में तेजी से चल रही हैं। वर्तमान में जनपद के विद्यालयों से पंजीकृत परीक्षार्थियों की नामवलियां पोर्टल पर अपलोड कराई जा रही है। बार-बार निर्देश देने के बाद भी अभी तक सभी स्कूलों ने परीक्षार्थियों की नामावलियां कार्यालय को नहीं प्रस्तुत की है। दूसरी ओर परीक्षा केन्द्र बनाने को स्कूल में मौजूद भौतिक संसाधनों का डाटा भी स्कूलों से अपलोड करने में देरी हो रही है। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में पंजीकृत परीक्षार्थियों की नामावली अभी तक स्कूल प्रधानाचार्यों ने कार्यालय में उपलब्ध नहीं करायी है। उनको लगातार जल्द से जल्द कार्यालय में फोटोयुक्त नामावलियां जमा करने को निर्देशित किया जा रहा है। इसके बाद भी अब तक 571 विद्यालयों में से 10 और 12वीं के परीक्षार्थियों की फोटोयुक्त नामावली 84 स्कूलों ने जमा नहीं कराई है।
इसी प्रकार 9 और 11वीं के 71 विद्यालयों से फोटोयुक्त नामावलियां कार्यालय में जमा नहीं कराई गई है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र बनाने के लिए स्कूलों में मौजूद भौतिक संसाधनों का डाटा पोर्टल पर अपलोड कराये जाने को निर्देशित किया गया है। इसके बाद भी अभी तक 350 विद्यालयों ने ही पोर्टल पर डाटा अपलोड किया है। पोर्टल पर डाटा अपलोड किए जाने की तारीख 20 अक्तूबर निर्धारित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।