Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUPPCS Exam Cheating Candidate Caught with Earphone and OMR Sheet

यूपीपीसीएस परीक्षा में एयरफोन लेकर पहुंचे अभ्यर्थी पर मुकदमा

Etah News - यूपीपीसीएस परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी एयरफोन लेकर अंदर पहुंच गया, जबकि दूसरे अभ्यर्थी ने ओएमआर सीट अपने साथ ले जाने की कोशिश की। दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और जांच सीओ सिटी द्वारा की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 23 Dec 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on
यूपीपीसीएस परीक्षा में एयरफोन लेकर पहुंचे अभ्यर्थी पर मुकदमा

परीक्षा के दौरान एक अभ्यथी एयरफोन लेकर अंदर पहुंच गया। दूसरे मामले में एक अभ्यर्थी ओएमआर सीट को अपने साथ ले गया। दूसरी पाली में आकर जमा की है। जानकारी होने के बाद दोनों ही मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। जेएलएन कॉलेज के केन्द्र व्यवस्थापक डा. प्रवेश पांडेय ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार को यूपीपीसीएस परीक्षा को लेकर केन्द्र बनाया गया था। बताया कि अभ्यर्थी राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पास से चेकिंग के दौरान एयरफोन की लीड मिली। लीड लेकर अंदर पहुंच गया था और जिसे अंदर ही लीड सहित पकड़ा। इनके विरूद्ध केन्द्र व्यवस्थापक ने कोतवाली नगर में जाकर तहरीर दी थी।

दूसरी तरफ जीजीआईसी की केन्द्र व्यवस्थापक नीतू राघव ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रविवार को हुई परीक्षा के बाद अभ्यर्थी शत्रुधन सिंह परीक्षा समाप्त होने के बाद क्रम तीन की ओएमआर सीट की संरचित प्रति जमा नहीं की और अपने साथ ले गए। द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान जमा किया है। नगर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच सीओ सिटी कर रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें