पांच सितंबर से लखनऊ मे डेरा डालेंगे शिक्षामित्र
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ एटा कोर कमेटी की बैठक में सरकार को चेतावनी दी गई कि शिक्षामित्रों के धैर्य की परीक्षा न लें। समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर पांच सितंबर को लखनऊ में विरोध...
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ एटा कोर कमेटी की बैठक जिला महामंत्री हरिओम प्रजापति के शिव ओमपुरी आवास पर हुई। बैठक में जिला सरंक्षक राजेश गुप्ता ने सरकार को चेतवानी देते हुए कहा तानाशाह हिटलर सरकार शिक्षामित्रों के अंदर दहकती हुई आग को शांत राख समझने की गलती न करे। शांत राख कब ज्वालामुखी बन जाये। इसके लिए हमारे धैर्य की परीक्षा लेना बंद कर अतिशीघ्र समान कार्य समान वेतन व्यव्स्था लागू करे। जिला संरक्षक ने बताया कि मजबूर होकर संघ ने अब आर-पार के संघर्ष का निर्णय लिया है। आगामी पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र लखनऊ मे एकत्र होकर सरकार की तानाशाही का विरोध प्रदर्शन करेंगे। रूपरेखा तक करने के लिए आवश्यक बैठक 25 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर अलीगंज रोड पर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।