Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUP Power Corporation Engineers Protest Against Management Policies

निजीकरण के विरोध में उतरे जूनियर इंजीनियर, काली पट्टी बांध जताया आक्रोश

Etah News - गुरुवार को विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के पदाधिकारियों ने अरुणा नगर में विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष अतुल यादव ने कर्मचारियों को संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा। सुमित सोनी ने कहा कि जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 16 Jan 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on

गुरुवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के पदाधिकारियों ने अरुणा नगर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर बाजुओं पर काली पट्टी बांध उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता कर रहे संगठन जिलाध्यक्ष अतुल यादव सभी बिजली कर्मचारियों को सचेत रहकर हर स्तर के संघर्ष के लिए तैयार रहने की बात कही। जेई सुमित सोनी ने बताया कि जब लड़ाई जीवन की जीविका से संबंधित है तो किसी भी हद तक लड़ाई करना पड़े लड़ा जाएगा। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि जब-जब सरकार ऊर्जा प्रबंधन गलत नीतियों पर काम किया है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंचल जान प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सत्य की हमेशा जीत होती है, अभी तक प्रबंधन तक हमारी बातों को दर किनार कर रहा है जल्द ही उनको केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ बात करके निजीकरण के निर्णय को वापस लेना पड़ेगा। एसडीओ नगरीय उग्रसेन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी बिजली अधिकतम 6.5 प्रति यूनिट है, लेकिन अन्य राज्यों में 16 प्रति यूनिट से भी ज्यादा महंगी है। विरोध प्रदर्शन में जेई मोहित यादव, मनीष कुमार, बच्चन सिंह, विजय कुमार, जवाहर सिंह, विजय कुमार, माधो सिंह, संतोष कुमार, ऋषि राम, निर्मल वर्मा, अनिल कुमार आदि के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें