15 फरवरी से होनी यूपी बोर्ड परीक्षा, प्रैक्ट्रीकल के लिए स्कूलों में सक्रिय नहीं लैब
यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है, लेकिन कई स्कूलों में प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए प्रयोगशालाएं सक्रिय नहीं हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के 568 विद्यालयों में से अधिकांश में संसाधन नहीं हैं।...
यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है। बोर्ड से जनपदों में परीक्षा आयोजन के लिए केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है। उससे पूर्व हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित करायी जानी है। प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग से संचालित अधिकांश कालेज, स्कूलों में प्रयोगशाला ही सक्रिय नहीं है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के 568 विद्यालय जनपद में संचालित हो रहे हैं। इसमें 25 राजकीय, 54 सहायता प्राप्त और 489 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। वर्तमान में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक संचालित हो रहे माध्यमिक विद्यालयों में जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रयासन विज्ञान, भौतिक विज्ञान की प्रयोगशाला सक्रिय नहीं है। शहर के राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालय में भी वर्षभर में प्रयोगशालाए खुल नहीं सकी। उसके पीछे विद्यालयों में बनी प्रयोशालाएं संसाधनविहीन हैं। प्रयोगशाला में संसाधन जुटाने के लिए स्कूल प्रबंधन ने अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। जबकि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले में करीब 57,108 परीक्षार्थी पंजीकृत कराए गए हैं। इसमें हाईस्कूल के 28,798 और इंटरमीडिएट के 28,428 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा आयोजन से पूर्व इन विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षायें आयोजित कराई जानी है। इसके लिए स्कूलों में प्रयोगशाला सक्रिय करने की ओर किसी का ध्यान नहीं है। अभी भी स्कूल प्रबंधन निष्क्रिय प्रयोगशालाओं की ओर ध्यान देने के बजाय परीक्षा लेने आने वाले परीक्षक से सांठगांठ लगाने की जुगत भिड़ाने की सोच रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में से कुछ में ही प्रयोगशाला है। वह भी सक्रिय नहीं है। 23 नवंबर के बाद स्कूलों में प्रयोगशाला सक्रिय करने के लिए निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में स्कूल प्रबंधन से निष्क्रिय प्रयोगशालाओं को सक्रिय कराया जाएगा। ताकि प्रयोगात्मक परीक्षाओं को आयोजित कराया जा सके।--डा. इंद्रजीत सिंह, डीआईओएस, एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।