Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUP Board Exam 2025 Preparations Practical Exams and Laboratory Activations Underway

जनपद में दूसरे चरण फरवरी माह में होगी बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं

Etah News - यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाएं भेजी गई हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होंगी, जिसमें प्रयोगशालाओं का सक्रिय होना जरूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 2 Jan 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के आयोजन के लिए जिले में केन्द्र बनाये जाने के साथ-साथ तैयारियां तेजी से चल रही हैं। परीक्षा आयोजन के लिए बोर्ड से लगातार उत्तर पुस्तिकाएं भेजने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी बोर्ड से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाएं जनपद में भेजी गई हैं। गुरुवार को डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जनपद में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षायें दूसरे चरण में आयोजित होगी। फरवरी में आयोजित होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए स्कूल, कॉलेजों में प्रयोगशाला सक्रिय कराया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि जनपद में दूसरे चरण में होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा रसायन-भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, संगीत की होनी है। उसके लिए विद्यालय में प्रयोगशालाओं का सक्रिय कराया जाएगा। उसके लिए वह अवकाश के उपरांत स्कूल, कालेजों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने पुन: प्रयोगात्मक परीक्षा कराये जाने को हाईस्कूल, इंटर कालेज प्रधानाचार्यों को प्रयोगशाला को सक्रिय करने के निर्देश दिये है। निरीक्षण में प्रयोगशाला बंद पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें