बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 को हाईस्कूल-इंटर के 57,108 विद्यार्थियों का पंजीकरण
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। 57,108 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें हाईस्कूल के 28,614 और इंटरमीडिएट के 28,494 छात्र शामिल हैं। परीक्षा केंद्र बनाने के लिए भौतिक...
यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 के आयोजन की तैयारियां शासन-प्रशासन और विभागीय स्तर पर तेज हो गई है। बोर्ड से जनपद के विद्यालयों में मौजूद भौतिक संसाधनों की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के लिए निर्देश दिए हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार शामिल होने के लिए जनपद के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के 57,108 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। डीआईओएस डा. इंद्रजीत ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए जनपद में संचालित 571 कॉलेजों में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के 57,108 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इसमें हाईस्कूल के 28,614 और इंटरमीडिएट के 28,494 विद्यार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने के लिए कॉलेजों में मौजूद भौतिक संसाधनों की सूचना पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश प्रधानाचार्यों को दिए गए हैं। इसमें से अभी तक 90 स्कूलों से ही पोर्टल पर भौतिक संसाधनों की सूचना अपलोड की गई है। जबकि शासन से सभी स्कूलों को सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया है। डीआईओएस ने कहा कि जल्द से जल्द सभी स्कूलों से सूचना अपलोड करायी जाएगी। उसके बाद शासन स्तर से जनपद में परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के लिए अग्रिम प्रक्रिया करायी जाएगी।
गतवर्ष 56,471 विद्यार्थियों ने दी थी बोर्ड परीक्षा
डीआईओएस ने बताया कि गतवर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में 56,471 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें हाईस्कूल के 31,267, इंटरमीडिएट के 25,174 छात्र-छात्राएं शामिल रहे। उन्होंने बताया कि गतवर्ष से इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में 937 परीक्षार्थी अधिक प्रतिभाग करेंगे।
शासन-बोर्ड के निर्देश पर केन्द्र बनाकर करायी जाएगी परीक्षा
डीआईओएस ने बताया कि शासन, बोर्ड से जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर जनपद में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे, जिससे यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 शांतिपूर्वक, नकलविहीन आयोजित करायी जा सके। उन्होंने बताया कि परीक्षा आयोजन के लिए सीसीटीवी कैमरे, डीबीआर सक्रिय होने के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। उन्ही विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया जा सकेगा। जिसमें शासन की मंशा के अनुरूप सभी सुविधा, संसाधन उपलब्ध होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।