सीसीटीवी की निगरानी में होगी इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा
Etah News - यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी जोरों पर है। इंटरमीडिएट के छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा 2 से 8 फरवरी के बीच होगी। इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा 15...
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा 2 से आठ फरवरी के मध्य आयोजित होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिण्। इससे सीसीटीवी और वॉयस रिकार्डर निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजित करायी जा सके। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 15 फरवरी से बोर्ड परीक्षा का आयोजन होना है। इसके लिए जनपद में 92 केन्द्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 28,614, इंटरमीडिएट के 28,494 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इनमें से 28,494 छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित होनी है। जनपद में प्रयोगात्मक परीक्षाएं दूसरे चरण में दो से आठ फरवरी तक आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए बोर्ड से सेक्टर मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिये गये है। डीआईओएस ने बताया कि इंटर कालेजों को प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण करने को निर्देशित किया जा चुका है। परीक्षा आयोजन के लिए सीसीटीवी, वॉयस रिकार्डर अनिवार्य रूप से सक्रिय रखने को निर्देशित किया गया है। साथ ही उसकी रिकार्डिग डीवीआर में सुरक्षित रखने को भी निर्देशित किया गया है। प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजन के लिए प्रधानाचार्यों को लैब सक्रिय करने को भी कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।