43 आपत्तियां-प्रत्यावेदन का हुआ निस्तारण, 85 से 90 तक हो सकते परीक्षा केन्द्र
डीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने परीक्षा केन्द्रों को लेकर आई 43 आपत्तियों का निस्तारण शनिवार मध्यरात्रि तक किया। इससे जनपद में परीक्षा केन्द्रों की संख्या 85 से 90 तक पहुंचने की संभावना है। यूपी बोर्ड...
डीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने परीक्षा केन्द्रों को लेकर आई आपत्ति, प्रत्यावेदनों का निस्तारण शनिवार मध्यरात्रि तक किया गया। जनपद में बोर्ड परीक्षा केन्द्रों की संख्या 85 से 90 तक पहुंचने की संभावना हो गई हैं। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को डीएम की अध्यक्षता वाली समिति ने परीक्षा केन्द्रों को लेकर प्राप्त हुई 43 आपत्ति, प्रत्यावेदनों का दिनभर निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपत्ति, प्रत्यावेदनों के निस्तारण का कार्य मध्यरात्रि तक चलेगा। डीआईओएस ने कहा कि समिति के आपत्ति, प्रत्यावेदन निस्तारण होने के बाद जनपद में परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ने की संभावना है। सभी आपत्तियों, प्रत्यावेदन के निस्तारण के बाद परीक्षा केन्द्रों की संख्या 81 से बढ़कर 85 से 90 तक पहुंच सकती हैं।
यूपी बोर्ड से नवंबर के दूसरे सप्ताह में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित कराने के लिए 81 केन्द्रों की सूची जारी की गई थी। उनका लेकर जनपद के माध्यमिक विभाग के स्कूलों से 43 आपत्तियां 14 नवंबर तक कार्यालय में प्रस्तुत की गई थी। जिनका निस्तारण शनिवार मध्यरात्रि तक किया जाएगा। आपत्ति, प्रत्यावेदन में 25 स्कूलों ने परीक्षा केन्द्र बनाये जाने, 6 से परीक्षा केन्द्र हटवाये जाने को लेकर आपत्तियां प्रस्तुत की थी।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में 57,108 परीक्षार्थी होंगे शामिल
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के 57,108 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। उनमें हाईस्कूल के 28,794 और इंटरमीडिएट के 28254 छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिनकी परीक्षा दिलाने के लिए परीक्षा केन्द्र बनाने की कवायद चल रही है। आपत्ति-प्रत्यावेदन निर्धारण के बाद बोर्ड से अंतिम परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी की जाएगी।
वर्ष 2024 में 92 केन्द्रों पर हुई थी बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में 56 हजार हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उनको परीक्षा दिलाने के लिए 92 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस वर्ष भी जिला प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग गतवर्ष से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाये जाने के मूड में नहीं है। आपत्तियां, प्रत्यावेदन के निस्तारण के बाद परीक्षा केन्द्र की संख्या 90 तक पहुंचने की संभावना बनी हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।