बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का जनपद में पांच केन्द्रों पर 19 से होगा मूल्यांकन
Etah News - एटा। परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2025 के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से होगा। जनपद में पांच केन्द्र बनाए गए...

एटा। परिषदीय बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 समाप्त हो गई है। परीक्षा के बाद यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी में जुट गया है। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होना है। जनपद में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पांच केन्द्र बनाये गये हैं। केन्द्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कराया जाएगा। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जनपद में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से प्रारंभ होगा l उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पांच केन्द्र बनाये गये हैं। जिसमें हाईस्कूल के लिए तीन मूल्यांकन केन्द्र राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एटा, अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज एटा एवं क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज एटा शामिल है। इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन को राजकीय इंटर कॉलेज एटा, श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज एटा केंद्र निर्धारित किये गये हैं।
डीआईओएस ने बताया कि मूल्यांकन केन्द्रों पर कार्य करने के लिए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाएगी। जिससे परीक्षकों को कार्य करने के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न आये। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिकायें अन्य जनपदों से केन्द्रों को बोर्ड से आवंटित की जाएंगी। वह सीधे केन्द्रों पर निर्धारित वाहनों से पहुंचेगी। मूल्यांकन से पूर्व सभी केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।