Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUP Board Exam 2025 Dates Announced Preparations Underway

एक वर्ष में मानवाधिकार आयोग में पहुंची 100 शिकायतें, अधिकांश मामले जमीन के

Etah News - यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तिथि 15 फरवरी से 24 मार्च तक निर्धारित की गई है। बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 92 केन्द्रों की सूची जारी की है। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 9 Dec 2024 08:47 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तिथि 15 फरवरी घोषित हो चुकी है। बोर्ड ने जनपद में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने के लिए 92 केन्द्रों की सूची भी जारी कर दी है। उसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग में परीक्षा आयोजन की तैयारियां तेज हो गई है। परीक्षा कराने को 400 बाहृय कक्ष निरीक्षकों के लिए डिमांड की गई हैं। डीआईओएस डा. इंद्रजीत ने बताया कि 15 फरवरी से 24 मार्च तक बोर्ड परीक्षा का आयोजन होना है। बोर्ड से प्राप्त हुए दिशा-निर्देश के अनुसार जनपद में बनाए गए 92 केन्द्रों पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराई जाएगी। बोर्ड परीक्षा कराये जाने के लिए बाहृय कक्ष निरीक्षक बनाये जाएंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग के लिए 400 शिक्षक-शिक्षिकाओं को कक्ष निरीक्षक बनाये जाने को डिमांड दी गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूल शिक्षक-शिक्षिकाओं को कक्ष निरीक्षक बनाकर परीक्षा आयोजित कराईजाएगी। डीआईओएस ने बताया कि नकलविहीन शांतिपूर्वक परीक्षा कराने के लिए सभी केन्द्रों पर बोर्ड, शासन की मंशा के अनुरूप व्यवस्था की जा रही है। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, वॉयस रिकार्ड, स्ट्रांगरूम बनाये जाने को संसाधन जुटाने के निर्देश केन्द्र बने स्कूल प्रधानाचार्य को दे दिये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें