Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTwo Groups Clash Over Electric Pole Wiring in Noorpur Two Injured

बिजली का तार लगाने पर हुई दो पक्षों में मारपीट

Etah News - शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में बिजली के खंभे पर तार लगाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से दो लोग घायल हुए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 31 Aug 2024 08:15 PM
share Share
Follow Us on

शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में बिजली के खंभा पर तार लगाने को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। दोनों तरफ से दो लोग घायल हुए है। थाना पुलिस ने दोनों तरफ से तहरीर लेकर मामले की जांच की शुरू की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम नूरपुर निवासी बबलू पुत्र रमेश चन्द्र बिजली के खम्बा पर तार लगा रहा था। उसी समय इसी गांव के दीपक पुत्र शेर सिंह ने कहा कि संभलकर तार लगाना, हमारी लाइट खराब न हो जाए। इसी बात को लेकर गाली गलौज शुरू हो गई, जो मारपीट तक पहुंच गई। दोनों तरफ से लाठी डंडा व ईंट पत्थर चलने में दो लोग घायल हुए है। सकीट पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सकीट पर भेजा है। थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव नूरपुर में बिजली के खंभे पर तार लगाने को लेकर मारपीट होना बताया गया है। जिसमें दो लोगों को चोटें आई है। दोनों पक्षो से तहरीर आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें