बांकेबिहारी और प्रेम मंदिर पर दो लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
मथुरा वृंदावन में बुधवार को दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। एक युवक बांकेबिहारी मंदिर में बेहोश हुआ जबकि एक महिला प्रेम मंदिर के पास अचेत हो गई। दोनों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां...
मथुरा वृंदावन मंदिरों की नगरी में बुधवार को दो लोगों की तबीयत बिगड़ गई। एक श्रद्धालु बांकेबिहारी मंदिर पर बेहोश हो गया और एक महिला प्रेम मंदिर के पास अचेत हो गई। दोनों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति सामान्य होने पर दोनों को छुट्टी दे दी गई। उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर स्थित विश्वनाथपुर निवासी 18 वर्षीय गौरव पुत्र नागेंद्र परिवारीजनों के साथ बुधवार को ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के दर्शन करने आया था। दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर निकलते समय गेट नम्बर दो के पास बेचैनी होने पर तबीयत खराब हो गई। मूर्छित अवस्था में युवक को परिवारीजनों द्वारा मंदिर सुरक्षा कर्मियों की मदद से मंदिर परिसर में मौजूद डॉक्टरों की टीम के पास ले जाया गया। यहां से उसे सौ शैय्या हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
वहीं, प्रेम मंदिर के सामने सड़क किनारे प्रसाद लेते वक़्त 65 वर्षीय ललिता निवासी योगानन्द चैरिटेबल ट्रस्ट, बुध बाजार, वृंदावन घबराहट होने पर अचेत होकर गिर पड़ी, जिससे उसके हल्की चोट आई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने महिला को सौ शैय्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।