मेडिसिन वार्ड में दो डेंगू पॉजिटिव भर्ती, 2000 मरीज इलाज को पहुंचे
Etah News - एटा, हिन्दुस्तान संवाद। मेडिकल कालेज के मेडिसिन वार्ड में शनिवार को दो डेंगू पॉजिटिव महिला भर्ती करायी गई है। इनको मेडिसिन ओपीडी से जांच कराने के बाद
मेडिकल कालेज के मेडिसिन वार्ड में शनिवार को दो डेंगू पॉजिटिव महिला भर्ती करायी गई है। इनको मेडिसिन ओपीडी से जांच कराने के बाद उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। शनिवार को मेडिकल कालेज में दो हजार से अधिक मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे। । शनिवार को मेडिसिन ओपीडी से नोहखांस निवासी 46 वर्षीय सत्यवती, चिलासनी निवासी 60 वर्षीय रतन देवी जांच में डेंगू पॉजिटिव निकली हैं। जांच में डेंगू पॉजिटिव आने पर चिकित्सक ने दोनों महिलाओं को मेडिसिन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया है। डेंगू पॉजिटिव महिलाओं के परिजनों ने बताया कि चार-पांच दिन से बुखार आने पर उपचार के लिए मेडिकल कालेज लेकर आये। जहां पर जांच कराये जाने पर डेंगू पॉजिटिव निकलने पर उपचार को वार्ड में भेजा गया है। शनिवार को मेडिसिन ओपीडी में उपचार लेने के लिए 550 मरीज पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।