ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा, जेई घायल
Etah News - ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया, जिससे जेई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया गया। दूसरी ओर, बाइक सवार चार छात्र परीक्षा देने जाते समय...
ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। इसमें बैठे जेई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया है। दूसरी तरफ परीक्षा देने जाते समय वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार चार छात्र घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कोतवाली देहात के गांव अमरगोजिया निवासी अभिषेक, प्रिंस, प्रशांत, गुलशन बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र है। बताया जा रहा है कि चारों छात्र परीक्षा देने के लिए शहर के एक कॉलेज में आ रहे थे। आगरा रोड स्थित गांव नगला समन के पास पहुंचे। वहीं पर वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ एटा चुंगी निवासी वेदप्रकाश जेई जो अलीगढ़ में तैनात है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को ई-रिक्शा में बैठकर आ रहे थे। आगरा रोड पर नलकूप कालोनी के पास ट्रक की चपेट में आकर घायल हो गए। सिर में चोट लगने से गंभीर घायल होने पर मेडिकल कॉलेज से आगरा रेफर कर दिया है। जानकारी पर पुलिस पहुंच गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।